​D.A.V. PUBLIC SCHOOL

UPPAL'S SOUTHEND SECTOR 49, SOHNA ROAD, GURUGRAM

Event Detail  
Kavya vachan (IX-X)
Event Start Date : 27/12/2024 Event End Date 27/12/2024

कविता वाचन प्रतियोगिता
डी.ए.वी. विद्यालय के प्रांगण में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में वृद्धि हेतु भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में 27 दिसंबर को अंतर्सदनीय ‘कविता वाचन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं तथा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न सदन के प्रतिभागियों द्वारा ‘वीर रस’ और देशभक्ति पर आधारित कविताओं का वाचन किया गया। विद्यार्थियों की वीरता और उत्साह से परिपूर्ण प्रस्तुति ने सभा में उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। बीच- बीच में तालियों की गड़गड़ाहट ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान क्रमश: जागृति सदन के रणंजय ढल कक्षा दसवीं बी, द्वितीय स्थान जागृति सदन की हिद्या सोहल कक्षा दसवीं बी, तृतीय स्थान कीर्ति सदन की मान्या रॉय और नीति सदन के कर्मण्य मोदी ने प्राप्त किया। नीति सदन के आरित डावरा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रणंजय ने जिस हाव-भाव से आकर्षक प्रस्तुति दी वो क़ाबिले तारीफ़ थी। द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों ने तो अपनी कविताओं से समाँ बाँध दिया। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति ने दर्शकों को देशभक्ति के भाव से सराबोर कर दिया। निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित श्रीमती नीना बत्रा और श्रीमती परवीन शर्मा जी के लिए भी निर्णय लेना कठिन हो गया था क्योंकि हर एक प्रतिभागी एक से बढ़कर एक थे। इस प्रकार सभी विद्यार्थियों और दर्शकों के सहयोग से इस आयोजन का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

 
 
Contact Us ↓
 

D.A.V. PUBLIC SCHOOL,
S BLOCK UPPAL'S SOUTHEND, SECTOR - 49
SOHNA ROAD GURGAON
Phone: 0124-4227866
             [email protected]  
Website: www.dav49gurugram.org

Like Us on:
     
Location Map ↓