Gudiya ki Shadi (Class I)
Event Start Date : 20/08/2025 Event End Date 20/08/2025
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच ’उ’ की मात्रा को आनंददायक ढंग से सिखाने और परंपराओं को रोचक रूप में समझाने के उद्देश्य से कक्षा–१ के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष गतिविधि “गुड़िया की शादी” आयोजित की गई। इस आयोजन में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। सभी छात्र-छात्राएँ अपनी पसंदीदा आकर्षक पोशाकों में सजधजकर आए थे, जिससे वातावरण एक वास्तविक शादी की तरह रंगीन और उल्लासपूर्ण हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत ढोलक और गीतों की धुनों से हुई। बच्चों ने गुलाब जामुन, डुगडुगी, चुनरी, झुनझुना, मुकुट, जुराब, पुलाव तथा गुलाब की पंखुड़ियाँ लाकर कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। विशेष रूप से, उन्हें यह निर्देश दिया गया था कि वे ‘उ’ की मात्रा वाली वस्तुएँ लेकर आएँ। इससे न केवल उनकी भाषा-ज्ञान और शब्दावली समृद्ध हुई, बल्कि उनकी कल्पनाशक्ति भी निखरी। गुड़िया की कुमकुम हल्दी और सुगंधित मेहंदी की रस्म से लेकर बारात के आगमन तक, हर चरण को हर्षोल्लास और मनोरंजन के साथ प्रस्तुत किया गया। गीत, नृत्य और तालियों की गड़गड़ाहट ने पूरे माहौल को आनंदमय बना दिया। यह गतिविधि नन्हे विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ एक सार्थक सीखने का अवसर भी बनी। उन्होंने खेल-खेल में विवाह जैसे सांस्कृतिक आयोजन के विभिन्न पहलुओं को जाना, भाषा के अभ्यास के साथ सामाजिक मूल्यों को आत्मसात किया और बड़े आनंद से ‘उ’ की मात्रा भी सीख ली।





